सुमोना चक्रवर्ती टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने टेलीविजन क्षेत्र के साथ-साथ कई फिल्मों में काम किया। सन 1986 में 24 जून को सुमोना का जन्म हुआ था और वे बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं, आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ किस्सों क बारे में बताएंगे।
बल कलाकार के रूप में हुई थी करियर की शुरुवात
सुमोना आज 35 साल की हो चुकी हैं मगर ये बात शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं की उनहोने अपने करियर की शुरुवात 11 साल की उम्र में ही कर ली थी, आमिर खान और मनीषा कोइराला की प्रसिद्ध फिल्म 'मन' से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। हलाकि इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड से अपनी पढाई की वजह से उन्होंने ब्रेक ले लिया था, काफी समय के बाद एकता कपूर के शो में उनकी युवा कलाकार के रूप में वापसी हुई थी।
*कसम शो से शुरू किया टेलीविज़न दुनिया में अपना करियर *
बचपन में कई फिल्मो का हिस्सा रहने के बाद शुमोना ने अपने टेलीविज़न दुनिया की शुरुवात की उन्होंने 'कसम से' सीरियल में 'निवेदिता देब' की भूमिका निभाई थी, इस सीरियल में प्राची देसाई और राम कपूर रोले मैं थे, इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसे टेलीविज़न सेरिअल्स में काम किआ था जैसे की 'डिटेक्टिव डॉल', 'सुन यार चिल मार' लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली।
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में सुमोना ने कपिल शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की भूमिका अदा की थी। वे कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी के रोले में बेहद मशहूर हैं। इन दिनों सुमोना 'कपिल शो' में सरला गुलाटी का किरदार निभा रहीं हैं, जिसमे वो कपिल पर जान छिड़कती हैं और कपिल उनकी खिल्लिया उड़ाते हैं, रिपोर्टर की माने तो सुमोना इस शो के लिए अछि खासी फीस लेतीं हैं , एक एपिसोड के लिए उन्हें लगभग 6 से 7 लाख रूपए फीस लेतीं हैं।
बल कलाकार के रूप में हुई थी करियर की शुरुवात
सुमोना आज 35 साल की हो चुकी हैं मगर ये बात शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं की उनहोने अपने करियर की शुरुवात 11 साल की उम्र में ही कर ली थी, आमिर खान और मनीषा कोइराला की प्रसिद्ध फिल्म 'मन' से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। हलाकि इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड से अपनी पढाई की वजह से उन्होंने ब्रेक ले लिया था, काफी समय के बाद एकता कपूर के शो में उनकी युवा कलाकार के रूप में वापसी हुई थी।
*कसम शो से शुरू किया टेलीविज़न दुनिया में अपना करियर *
बचपन में कई फिल्मो का हिस्सा रहने के बाद शुमोना ने अपने टेलीविज़न दुनिया की शुरुवात की उन्होंने 'कसम से' सीरियल में 'निवेदिता देब' की भूमिका निभाई थी, इस सीरियल में प्राची देसाई और राम कपूर रोले मैं थे, इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसे टेलीविज़न सेरिअल्स में काम किआ था जैसे की 'डिटेक्टिव डॉल', 'सुन यार चिल मार' लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली।
2011 में शुरू हुए सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में सुमोना ने नताशा की भूमिका निभाके सबके दिलो पर राज किया था,हलाकि इस शो में साक्षी तंवर और राम कपूर मुख्य भूमिका में थे। लेकिन सुमोना भी लोगो क दिलो में जगह बनाने में सफल हुईं। इसके बाद वो 2013 में 'एक थी नायक' में नजर आयीं इसके बाद उन्होंने ऐसी रफ़्तार भरी की पीछे मुड़के नहीं देखा।
कपिल शर्मा के शो के लिए ली मोटी रकम
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में सुमोना ने कपिल शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की भूमिका अदा की थी। वे कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी के रोले में बेहद मशहूर हैं। इन दिनों सुमोना 'कपिल शो' में सरला गुलाटी का किरदार निभा रहीं हैं, जिसमे वो कपिल पर जान छिड़कती हैं और कपिल उनकी खिल्लिया उड़ाते हैं, रिपोर्टर की माने तो सुमोना इस शो के लिए अछि खासी फीस लेतीं हैं , एक एपिसोड के लिए उन्हें लगभग 6 से 7 लाख रूपए फीस लेतीं हैं।
More Read it :-
मोनालिसा : सोशल मीडिया पर हुई डांस Photos वायरल
'लुट गए' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, धनाश्री वर्मा की Photos हुई वायरल
विक्की कौशल ने किया खुलासा, "मसान" नहीं "गैंग्स ऑफ वासेपुर" किया था डेब्यू.
For More Entertainment: https://youtu.be/MOP4v1rmbnw
Comments
Post a Comment