आयुर्वेदिक उपचार जो है झुर्रियां हटाने में है मददगार
प्रदूषण, सूरज की तेज किरणे, धूल-मिट्टी, अच्छे आहार की कमी, चेहरे की ठीक से केयर ना करना या फिर हार्मोन में गड़बड़ी होने के कारण महिलाओं का चेहरा उम्र से पहले ही बूढ़ा लगने लगता है।
झुरियां हटाने के लिए महिलाएं बाजारों में मिल रही तमाम तरह की क्रीम और लोशन लगाती हैं लेकिन फिर भी असर नहीं पड़ता या मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। इसके साथ ही हमारा ध्यान कभी इस बात पर नहीं जाता कि हमारे पास आयुर्वेदिक उपचार भी मौजूद है। तो आज हम आपको ऐसे उपचार बताने जा रहे है जिसके जरिए आप चेहरे की झुर्रियों और बारीक लकीरों से छूटकारा पा सकते है।
1- चेहरे की सम्सयाओं को दूर करने के लिए आप 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी लें, उसमें 2-3 चम्मच गुलाब जल डाल लें, इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे पूरे चेहरे पर लगा लें, इसे 10-15 मिनट के लिए लगा छोड़ दे। इस पेस्ट को लगाने से आपके चेहरे पर गलो आएगा, चेहरा चमकेगा, और त्वचा से जोड़ी सम्सयाएं भी खत्म होगी।
2- अंडे की जर्दी को हफ्ते में एक बार चेहरे पर 10 मिनट के लिये लगाएं।
3- आप शहद, जैतून का तेल और मलाई भी लगा सकते है इससे भी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
4-इसके साथ ही आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें, चेहरा साफ करने के बाद उसपर मॉइस्चराइजर जरूर लगाए।
आकृति शर्मा
Comments
Post a Comment