46 साल की हुई टेलीविज़न इंडस्ट्री की पिंकी बुआ, इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

 

टेलीविज़न कॉमेडी शो की पिंकी बुआ आज अपना 46 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं उपासना सिंह के बारे में अपने करैक्टर में पानी की तरह बह जाने वाली उपासना सिंह हर रोल में मनो फिट बैठती हैं। एक्ट्रेस उपासना का जन्म 29 जून 1975 को होशियारपुर पंजाब में हुआ था। उपासना सिंह ने अपनी शुरूआती पढ़ाई होशियारपुर से पूरी की और फिर उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर डिग्री हासिल की। जब वो 7 साल की थीं, तब अपने स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर प्रोग्राम भी दिया करती थी। 12-13 साल की उम्र में अपनी लम्बी हाइट के वजह से उपासना हीरोइन का रोल भी स्टेज और कई प्रोग्राम में करने लगी थी। 

उपासना सिंह


अगर बात की जाए इस सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस के करियर के बारे में तो, उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरे' से की थी। उपासना हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में नज़र आतीं हैं। टेलीविज़न इंडस्ट्री में उपासना कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो की पिंकी बुआ के रूप में भी काफी फेमस हैं। इससे पहले उपासना कई टेलीविज़न शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं। सोनपरी की काली चुड़ैल हो, 'राजा की आएगी बारात', 'मायका' और 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' जैसे हिट शोज़ में उपासना ने काम किया है। 

 उपासना ने भोजपुरी फिल्म्स जैसे 'फूलवती', 'मैं हूं गीता', 'गंगा का वचन', 'इंसाफ की देवी', 'खून का सिंदूर' जैसी हिट फिल्म्स में काम किया है। हिंदी फिल्मों की बात करें तो 'लोफर', 'जुदाई', 'अब्बा-डब्बा-जब्बा, 'एतराज', 'हंगामा', 'माय फ्रेंड गणेशा', 'बादल', 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्म्स में भी नज़र आई है।  वहीं उन्हें तीन बार भोजपुरी में सुपरस्टार के खिताब व सम्मान से भी नवाजा जा चूका है। उपासना पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया और वह 'मि. मनी', 'तुक्का फिट', 'रिव्यू साजी', 'भंवरी का जाल' में भी नजर आ चुकी हैं।

 

More Read it : 

"Big Boss" सीजन 15 में दिखने वाली हैं अंकिता लोखंडे

स्वयंवर रचाने के लिए तैयार हैं ARSHI KHAN

क्या आप जानते हैं इनके असली नाम 'क्राइम पेट्रोल' में बेहद पॉपुलर हैं

'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग हुई ख़तम,

For More Entertainment: https://youtu.be/Rj-MZ_aOcHQ



Comments