शादी के लिए स्वयंवर रचाना राजा-महाराजाओं के समय की ख़ास प्रथा रही है। जिसको बॉलीवुड सेलेब्स से अब एक ट्रेंड बना दिया है। राहुल महाजन, राखी सावंत और शहनाज़ गिल केबाद अब टीवी शो बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' से अपनी ख़ास पहचान बनाने वाली अर्शी खान इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं । दरअसल, अर्शी एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की माने तो, अर्शी खान का स्वयंवर होने जा रहा है। इन दिनों अर्शी अपने स्वयंवर शो की तैयारी में काफी बिजी भी हैं।
टीवी पर स्वयंवर शो 'आएंगे तेरे सजना' में अर्शी खान नजर आएंगी। वहीं खबर ये भी है कि इस स्वयंवर शो के लिए अर्शी खान को अच्छी खासी मोटी रकम भी दी जा रही है। सुनने में आया है की इस शो के लिए अर्शी खान को 7 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। बीते दिनों खबर थी कि अर्शी के इस स्वयंवर को राहुल महाजन होस्ट करते दिखाई देंगे। इस बात से तोहुम वाक़िफ़ हैं ही की अपने स्वयंवर को राहुल महाजन ने कितनी बेहतर तरह से संभाला था।
एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनके स्वयंवर में सलमान खान उनके लिए दूल्हा ढूंढने में मदद करें। अर्शी ने कहा था, 'मुझे लगता है कि सलमान साहब को शो में दूल्हा ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए। एक वही हैं जिन्होंने मुझे ग्रो करने और सक्सेस पाने में मदद की है। बिग बॉस के घर में उन्होंने मुझे जिंदगी भर की काफी सीख दी थी।'
वैसे बता दें कि अर्शी खान को स्वयंवर के लिए शहनाज गिल से भी ज्यादा फीस दी जा रही है। बिलकुल सही सुना आपने.... रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' के बाद जब शहनाज गिल का स्वयंवर 'मुझसे शादी करोगे'शो बनाया गया था तो, उसके लिए शहनाज़ को महज़ 1.5 करोड़ रुपये ही दिए गए थे।
हालांकि तब ऐसी खबरें भी थीं कि शहनाज गिल के पिता इतनी कम रकम से नाखुश थे और उन्होंने शहनाज को वह शो करने से मना किया था। वहीं लोग अर्शी के स्वयंवर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी दर्शक एक बार फिर अर्शी को पर्दे पर देखना चाहते हैं।
More Read it :
मंडप में दूल्हे की सलमान स्टाइल एंट्री छाई सोशल मीडिया पर
शॉर्ट्स पहने गुलज़ार साहब के घर पहुंच गईं नीना, लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कमेंट्स
"COLORS" का सुपरहिट शो बालिका कर रहा है वापसी नए आनंदी और जगिया के साथ।
साउथ के सुपस्टार "Ram Charan" से मिलने उनके तीन फैंस 231 किलोमीटर से पैदल चलकर मिलने आये।
For More Entertainment: https://youtu.be/BQqd53skHT8
Comments
Post a Comment