"बालिका वधू" 'COLORS' टीवी का एक ऐसा शो था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। लोगो ने इस daily soap को बहुत प्यार दिया था। इस शो की दीवानगी को देखते हुए अब इसका अगला सीजन यानी बालिक वधू 2 शुरू होने ज रहा रहा हैं । आप सभी जानते होंगें कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में कई पुराने टीवी सीरियल्स छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट किए गए हैं। अब कलर्स टीवी का पॉप्युलर सीरियल बालिका वधू भी एक बार फिर नए सीजन यानी बालिका वधू 2 के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है। इससे पहले भी कुछ और DAILY SOAPS की वापसी अपने नए सीजन के साथ हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के स्टारकास्ट में इस बार काफी बदलाव किए गए हैं। बालिक वधू में जगिया का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट की जगह पर वंश स्यानी नजर आएंगे। वहीं छोटी आनंदी के किरदार में श्रेया पटेल दिखाइ देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है। इसे पिछले सीजन जैसा ही ओरिजनल लुक दिया जा रहा है। पहले सीजन में बालविवाह होने के कारण से जहां आनंदी और जगिया बहुत सी कठिनाइयों के साथ अपने नए जीवन में ढलते हुए दिखाई दिये थे, बिलकुल उसी तरह नया सीजन भी कुछ एडवांस परिस्थितियों के साथ कम उम्र में निभाए गए रिश्तों की कठिनाइयों पर आधारित होगा।
इस सीरियल के लिए लोगों के प्यार का आलम तो यह था कि शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही परिवार के सभी लोग टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते थे। अब देखना होगा इसका नया भाग दर्शकों के बीच कितना पॉप्युलर होता है। मालूम हो कि, के पहले सीजन में अविका गौर ने आनंदी और अविनाश मुखर्जी ने जगिया का रोल प्ले किया था।
वहीं "बालिका वधू" के सीजन 2 में संनी पंचोली, सुप्रिया शुक्ला, रिद्धि नायक शुक्ला और सीमा मिश्रा जैसे सितारों का चुना गया है।
More Read it :
अजय देवगन जल्द ही साउथ टॉलीवुड की रीमेक में नजर आएंगे
काटा लगा गर्ल शेफ़ाअली ज़रीवाला ने साझा किया दर्द
आखिर क्यों सलमान खान पर चिल्लाए थे आदित्य रॉय कपूर?
For More Entertainment: https://youtu.be/SlGTzVGORL4
Comments
Post a Comment