अजय देवगन हिंदी फिल्मों के मशहूर ऐक्टर्स प्रोडूसर के साथ-साथ डायरेक्टर भी और अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके परिवार का बॉलीवुड से बहुत ही करीबी का रिस्ता रहा है। देवगन के पिता का नाम वीरू देवगन,जो की स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म डायरेक्टर हैं। तो वहीं इनकी माँ वीणा, जो की फिल्म प्रोडूसर हैं। उनके भाई, अनिल देवगन भी फिल्म प्रोडूसर और पटकथा लेखक हैं।अजय देवगन की शादी मशहूर एक्ट्रेस काजोल से हुई इनके दो बच्चे, बेटी नायसा और बेटा युग हैं। अजय देवगन के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट कर चुके है .बता दें
अजय ने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर चुके है
अजय देवगन 2021 में अपने प्रोजेक्ट का ऐलान कर चुके है अजय साउथ की सुपरहिट फिल्म नंदी के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. ये फिल्म तेलुगु भाषा में आई जिसमे बड़े प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूर दिल राजू ने बनाया . साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण इस फिल्म मे उन्होंने काम किया
फिल्म नंदी में तेलुगु सिनेमा के अल्लारी नरेश ने धमाकेदार एक्टिंग की और ये फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जिस पर जेल में काफी अत्याचार होते हैं फिर वो कैसे अपनी जंग लड़ता है. अजय देवगन की यह फिल्म बहुत पसंद की जा रही है उन्होंने इसके हिंदी में रीमेक के राइट्स खरीद चुके और इस फिल्म को 2021 में रिलीज के लिए इसकी तैयारी कर रहे हैं. अजय देवगन के साथ इसमें दिल राजू, कुलदीप राठौड़ और पराग देसाई भी प्रोड्यूसर होंगे पराग देसाई अजय देवगन के पब्लिसिस्ट हैं और वो करीब एक दशक से काम कर रहे है
इन फिल्मो में दिखेंगे अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म मैदान का शूट अभी बाकी है. मुंबई में आए तूफान की वजह से उनके सेट को भारी नुकसान उठाना पड़ा जिसकी वजह से ये सेट फिर से चर्चा में आ गया था. जिसमे अजय की इस फिल्म को बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.इसके अलावा अजय की फिल्म भुज भी रिलीज के लिए तैयारी चल रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने 112 करोड़ रुपए में ओटोटी डिज्नी हॉटस्टार को भी बेचा है लेकिन इसके रिलीज डेटकोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फिल्म का बजट 80 करोड़ के आसपास है. अजय देवगन इसके अलावा ओटीटी पर डेब्यू देने वाले हैं और इस प्रोडेक्ट का नाम रूद्र रखा गया है. अजय ने शूट भी शुरू कर दी है. अजय देवगन अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मेडे भी कर रहे हैं. जिसके डायरेक्टर वो खुद ही हैं. इस लाइनअप में सकते है कि वो अक्षय कुमार के बाद बिजी स्टार्स में से एक गए जो लगातार अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
More Read it :
सोनू सूद ने खोली साइकिल पर सुपर मार्किट
पोर्न स्टार *मिया खलीफा का डांस वीडियो हुआ वायरल*
कपिल शर्मा के शो की जान सुमोना चक्रवर्ती हुई 35 साल की, 1 एपिसोड के लिए लेती हैं
For More Entertainment: https://youtu.be/8pZPRRQ-RwM
Comments
Post a Comment