बॉलीवुड की ओल्ड बट हॉट एक्ट्रेस नीना गुप्ता आजकल अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'सच कहूं तो' को लेकर काफी सुर्ख़ियां बटोर रही हैं। इस किताब में नीना ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की कई बातें बताई गई हैं। इस बुक में नीना ने अपनी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसे दिलचस्प खुलासे किए हैं जिनके बारे में लोगों को दूर दूर तक कुछ मालूम ही नहीं था। वहीं हाल ही में नीना अपनी किताब देने मशहूर गीतकार गुलज़ार से मिलने पहुंची थी। लेकिन 62 साल की उम्र में नीना के शॉर्ट्स पहनकर वहां पहुंचने की वजह से वो ट्रोल गईं। जिसके बाद लोगों ने कमेंट बॉक्स ही भर दिया।
दरअसल, नीना गुप्ता अपनी किताब को गिफ्ट करने के लिए गुलज़ार साहब से मुलाकात करने उनके घर पहुंची थी। जिस दौरान एक वीडियो बना कर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि नीना ने ब्लू और व्हाइट कलर के शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने हुए हैं। वहीं, गुलजार साहब ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। बस इसमें नीना गुप्ता के शॉर्ट्स पहनने को लेकर ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। जैसे ही नीना ने ये वीडियो शेयर किया। तभी से ही लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरु कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'गुलजार साहब के पास आप गए थे तो आपको साड़ी पहनकर जाना चाहिए था, आखिर वो गुलज़ार साहब है। एक यूजर ने लिखा, "वेस्टर्न कल्चर बिल्कुल खराब है। यह सब आपको पहनकर नहीं जाना चाहिए था। कम से कम अपनी उम्र का तो लिहाज कर लेतीं। वहीं एक और यूजर ने लिखा - 'एज के हिसाब से चलो मैडम।'
आपको बता दें, अपनी इस किताब ने नीना ने विवियन रिचर्ड्स से अलग होने, शादी से पहले प्रेग्नेंट होने, पुराने शादी के प्रपोजल, काम ढूंढने से लेकर कई चीजों को लेकर काफी हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फ़िलहाल नीना गुप्ता फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगे।
More Read it :
अजय देवगन जल्द ही साउथ टॉलीवुड की रीमेक में नजर आएंगे
काटा लगा गर्ल शेफ़ाअली ज़रीवाला ने साझा किया दर्द
आखिर क्यों सलमान खान पर चिल्लाए थे आदित्य रॉय कपूर?
For More Entertainment: https://youtu.be/SlGTzVGORL4
Comments
Post a Comment