काफी दिनों बाद Ranveer Singh अपने अतरंगी लुक्स के चलते फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बॉलीवुड के सिंबा जितने मशहूर अपनी जबरदस्त अदाकारी को लेकर हैं, उससे कहीं ज्यादा चर्चाओं में वो अपने फैशन सेंस की वजह से रहते हैं। इसी तरह एक बार फिर उनका अतरंगी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि कई बार Ranveer को अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन ऐसा लगता है इन बातों से उन्हें कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में एक बार फिर Ranveer की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद उनपर मीम्स बनने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल, इन तस्वीरों में रणवीर ब्लू कलर के ट्रैक सूट पहने बड़े-बड़े बालों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड की बड़ी जूलरी भी पहनी हुई है। इतना ही नहीं इस आउटफिट के साथ उन्होंने एक ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया हुआ है।
वहीं एक फोटो में Ranveer ग्रे कलर के लॉन्ग जैकेट में हैट लगाए भी देखे जा सकते हैं। बप्पी लहरी के अंदाज में क्लिक कराई गई यह फोटोज उनके एक फोटोशूट के दौरान ली गईं हैं। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने गूची ब्रांड के लिए अपनी चाहत को जाहिर किया है, साथ ही इस ब्रांड के क्रिएटिव डायरेक्टर ऐलेशेंड्रो मिशेल को उन्होंने अपने ख़ास स्टाइल में ट्रिब्यूट भी दिया है।
जैसे ही Ranveer ने अपने इंस्टाग्राम पर इन फोटोज को शेयर किया वैसे ही कुछ ही मिनटों में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। आलिया भट्ट, हिमेश रेशमिया और अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने उनके लुक की तारीफ भी की है। आपको बताते दें, कि रणवीर की इस जैकेट की कीमत 1 लाख 22 हजार से उपर की है। वहीं उनके ट्रैक पैंट की कीमत भी 1 लाख 47 हजार से उपर है। कुल मिलाकर उनका यह ऑलओवर अटायर 2 लाख 69 हजार रुपए के आस पास का है। अभी तक Ranveer की इन तस्वीरों पर 13 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर की आने वाली फिल्मों में 83, तख्त, फाइटर, सर्कस जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वह फिल्म सूर्यवंशी में भी एक कैम्यो रोल में दिखाई देंगे।
More Read it :
रैंप वॉक करती नज़र आई कॉमेडी शो की बबिता
जैकलीन का गाना पानी पानी हुआ सुपरहिट
कंगना ने दिया तापसी के लिए ब्यान आयी सुर्खियों में
OTT पर छाने वाला है Farhan Akhtar के 'तूफ़ान' का जादू
For More Entertainment: https://youtu.be/buWUQARKohg
Comments
Post a Comment