OTT पर छाने वाला है Farhan Akhtar के 'तूफ़ान' का जादू, लेकिन फैंस ने करदी 'सुल्तान' और 'गल्ली बॉय' से तुलना, आखिर क्यों
अब तो तूफ़ान आ गया है, बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'तूफान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर आहे हैं। हालही में इस अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा ‘तूफान’ का जोरदार ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। आपको बता दें, फरहान अख्तर के साथ-साथ कई शानदार सितारों की मौजूदगी और भरपूर मुक्का मार एक्शन से इस फिल्म के ट्रेलर ने वाकई तूफ़ान ही मचा दिया है।
वैसे भी OTT हर जगह छाया हुआ है और तो ज़ाहिर सी बात है लोग सनमाघरों में कदम रखने से रहे। तो इसी के चलते अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तूफान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह जोरदार ट्रेलर दर्शकों को एक लोकल गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी के सफर की सेर कराता है। जो आगे चलकर एक प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली बनने का ख्वाब देखता और वो पूरा भी हो जाता है। इस फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि, गिर कर उठने वाला ही तो तूफ़ान है। इसके अलावा फिल्म का शानदार कंसेप्ट इसे साबित भी करता है। मेकर्स का मन्ना ही कि, ट्रेलर की तरह यह फिल्म भी दर्शकों के मन में तूफ़ान जरूर पैदा करेगी। ट्रेलर के अंदर की बात की जाए तो, ये बात साफ़ है कि फिल्म में जितनी अच्छी फाइट दिखाई गई है, उतने ही अच्छे तरीके से डायलॉग भी बोले गए हैं। इसी के चलते इमोशंस के साथ फाइट भी एक अलग एक्साम्प्ल सेट कर रही है। ट्रेलर में भाईगीरी औऱ फाइट के अलावा शानदार डॉयलोग्स भी हैं।
एक्सेल इंटरटेनमेंट और आरओएमपी पिक्चर्स की के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली फिल्म ‘तूफ़ान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसके निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। कास्ट क बात करें तो, इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ फरहान अख्तर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। लोगों को ट्रेलर पसंद तो खूब आया, लेकिन कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ट्रेलर को देख कर ऐसा लगता है..... सुल्तान और गल्ली बॉय को मिक्स कर दिया हो। फिल्म में कुछ भी नया जैसा नहीं है। आपको बता दें, ये फिल्म ‘तूफ़ान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश में एक साथ प्रीमियर की जाने वाली पहली फिल्म होगी। जिसका प्रीमियर 16 जुलाई, 2021 को 240 देशों में किया जाएगा।
More Read it :
अनुराग कश्यप को मिली बेटी की पहली कमाई से ट्रीट
काफी संस्कारी हैं रणदीप हुड्डा के पेट डॉग देखे ये ख़ूबसूरत तस्वीर
बिहार के पूर्व DGP ने अपने 'औकात' के बयान पर मांगी माफ़ी।
जब विक्की कौशल ने सलमान खान के सामने ही कर दिया कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रोपोज़
For More Entertainment: https://youtu.be/zr5z-4T80Us
Comments
Post a Comment