बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के लिए काफी मेहनत की हैं उन्ही कलाकारों में से एक हैं रणदीप हुड्डा,'मॉनसून वेडिंग' से फिल्मों में डेब्यू करने वाले रणदीप हुड्डा ने फिल्मों में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया। आज रणदीप हुड्डा उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग और अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। अभी हाल ही में वो फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आए थे। फिल्म में वो विलेन के रोल में थे। इससे पहले वह सलमान खान की किक फिल्म में पुलिस के किरदार में नज़र आये थे।
रणदीप हुड्डा एक अच्छे कलाकार के साथ-साथ एक एनिमल लवर भी हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रणदीप ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट में रणदीप का क्यूट डॉगी बाम्बी नजर आ रहा है। इस तस्वीर में रणदीप हुड्डा भगवन की मूर्ति के आगे हाथ जोड़े खड़े नज़र आ रहे और उनके साथ उनका डॉगी भी अपने 2 पेरो पर खड़ा हुआ हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा '' संस्कारी डॉग अलर्ट'' इस तस्वीर को रणदीप के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी इस पोस्ट को खूब लाइक,शेयर भी कर रहे हैं और उनके संस्कारी डॉग की जम के तारीफ भी कर रहे हैं।
More Read it :
"Big Boss" सीजन 15 में दिखने वाली हैं अंकिता लोखंडे
स्वयंवर रचाने के लिए तैयार हैं ARSHI KHAN
क्या आप जानते हैं इनके असली नाम 'क्राइम पेट्रोल' में बेहद पॉपुलर हैं
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग हुई ख़तम,
For More Entertainment: https://youtu.be/Rj-MZ_aOcHQ
Comments
Post a Comment