Top 5 Best "INDIAN WEB SERIES" of 2021 (New & Fresh) | New Released Indian Web Series In 2021

 

top 5 series

 पिछले कुछ सालों में अगर देखा जाये तो सिनेमा के साथ साथ इंटरनेट पर चल रही वेब सीरीज ने अपना खूब जलवा बिछा रखा है। ott प्लेटफार्म पर चल रहे वेब सीरीज से काफी नया टैलेंट भी बहार निकल  कर आया है। मेकर्स अपनी क्रिएटिविटी और अपने थिंकिंग के साथ नए  कंटेंट को लोगो के सामने रखने में जरा भी नहीं शर्मा रहे है।  इससे लोगो को सिनेमा को अच्छे से समझने में और हेल्प मिल रही है, और साथ ही साथ लोगो का एन्जॉयमेंट भी भरपूर हो रहा है...
 

patal lok

1. पाताल लोक
ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई ये वेब सीरीज एक अलग ही मास्टर पीस रहा, मैं लीड में नज़र आये जयदीप अलावत का किरदार लोगो को भी खुद पसंद आया था।  पूरी सीरीज आपको बांधकर रखने का काम बाखूबी से निभाती है। अभिषेक बनर्जी ,नीरज काबी ,स्वस्तिका मुख़र्जी ,आसिफ बसरा जैसे कई बड़े और उमड़ कलाकार भी हमे इस सीरीज में अपने काम से लोगो का दिल जीतते हुए नज़र आटे है।

panchayat

2.  पंचायत
प्राइम पर आई ये सीरीज शहर में पले बढे एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसकी  सरकारी नौकरी के चलते उसकी  पोस्टिंग एक गांव में हो जाती है जिसके चलते उसे कई प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है। इसमें नीना गुप्ता जैसे उम्दा कलर है और लीड रोले में जीतेन्द्र कुमार ने अभिषेक का किरदार बखूबी से निभाया है। सीरीज में गांव के हालत और समस्या को हसी मज़ाक के साथ काफ़ी अच्छे से दिखया गया है।

secret games

3. सेक्रेड गेम्स
इस सीरीज ने सबसे अधिक नामी  हिंदी भारतीय दर्शकों की एक बड़ी मात्रा को इकट्ठा किया। इस बेहतरीन वेब सीरीज हिंदी में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। सेक्रेड गेम्स पहली हिंदी वेब सीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स पर अपलोड किया गया था और हम सभी ने इसे खूब देखा। निर्देशकों की शानदार टीम विक्रमादित्य मोटवानी।  सेक्रेड गेम्स के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स रहे हैं जो दिखाते हैं कि लेखकों ने कितनी शानदार ढंग से अपना काम किया है।

दी फैमिली मैन

4 दी फैमिली मैन
फ़िल्मी दुनिया के बेहतरीन सितारों में से एक मनोज बाजपई इस सीरीज में आपको लीड रोल में नज़र आते है। मनोज़ ने इसमें एक पति ,पिता और साथ ही देश की  सेवा करते हुए एक स्पेशल एजेंट का किरदार काफी अच्छे से निभाया है। फॅमिली मैन के 2 सीजन काफी तारीफ़ वाले रहे और लोगो को काफी पसंद भी आये। सीरीज की बाकि कास्ट  जैसे प्रियामानी, समांथा अक्किनेनी ,सनी हिंदुजा ,शारिब हाश्मी ,शरद केलकर जैसे ग्रेट एक्टर्स ने अपने काम से सीरीज को और इंट्रेस्टिंग बनाया है। अब सभी को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है।

कोड ऍम

5. कोड ऍम
एक ऑल्ट बालाजी और Zee5 थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज़। इस सीरीज में आप वेब सीरीज में नवोदित जेनिफर विंगेट को वर्दी में देख सकते हैं। यह श्रृंखला जातिवाद, समलैंगिकता, ऑनर किलिंग और कई अन्य सामाजिक विषयों के मुद्दों को उठाती है। सीरीज में हमे अच्छी एक्टिंग के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर भी काफ़ी कुछ देखने को मिलता है। इस तरह की सीरीज आज के समय में लोगो को सोच बदलने पर मजबूर कर देती है।


Comments