सेलिब्रिटीज फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को विश करते दिखाई दिए. इस मौके पर सलमान खान के फैन्स को उनकी फैमिली की प्यारी तस्वीर मिली अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान उर्फ हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता के साथ-साथ वे डायरेक्टर, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी के साथ साथ सलमान को प्यार से सल्लू भाई, भाईजान नाम से पुकारते हैां सल्लू भाई ने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया सलमान खान का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। फादर्स डे पर पिता को ऐसे किया विश फोटो में तीन पीढ़ियो की दिखाई झलक
हर बेटे की तरह बॉलीवुड सल्लू भाई यानि की सलमान खान ने भी अपने पिता सलीम खान के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके दोनों भाई सौहेल और अरबाज भी दिखाई और बहन अलवीरा खान भी उनके साथ पार्टी करती नजर आयी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
दिखे सलीम परिवार और बच्चों के साथ
सलमान ने शेयर की ये तस्वीरें जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है
तस्वीरों में सलीम खान अपने तीनों बेटों और बेटी अलवीरा के साथ नजर आये.वहीं दूसरी तस्वीर में सलीम खान परिवार के और बचाओ के साथ दिखाई दे रहे है अलवीरा के बेटे अयान अग्निहोत्री के साथ साथ अरबाज के बेटे अरहान खान और सोहेल के बेटे निर्वाण अपने ग्रैंड फादर के साथ दिख रहे है तस्वीर देख कर सेलिब्रिटीज ने किए प्यारे कमेंट्स
सलमान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा - हैप्पी फादर्स डे. सलमान की पोस्ट की गई तस्वीर पर बॉलवुड सितारों के आये कमेंट किये और रिएक्ट भी दिए है राखी सांवत ने कमेंट करते हुए सलमान की फैमिली को बेस्ट फैमिली कहा है. और फराह ने कमेंट ससेक्शन पर लिखा ये बहुत शानदार है.यह तस्वीर सबके दवारा काफी पसंद किया गया है|
More Read it :-
Comments
Post a Comment