पॉपुलर टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस को कौन नहीं जनता है। हर साल हाई TRP बटोरने वला ये शो बहुत जल्द अपने 15 सीजन के साथ आने वाला है। ये शो अधिकतर लोग देखना पसंद करते हैं। हर साल इस रियलिटी शो के फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव देखे जाते हैं। जो इस शो को और भी ज़्यादा एनरटेनिंग बना देता है। इस शो में हम अक्सर पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ-साथ कई जानीमानी हस्तियों को भी देखते हैं। जो बिग बॉस के घर में एक परिवार की तरह रहते हैं और लोगों को अपनी नोकझोक से एंटरटेन करते हैं। लेकिन अब बिग बॉस अपने 15 सीजन के साथ फिर से मैदान में उतरने वाला है। जिसमे लोग कुछ एक्स-कंटेस्टेंट्स को भी देखना चाहते है जैसे- राखी सावंत, संभावना सेठ, अरमान मालिक, डॉली बिंद्रा और इमाम सिद्दीकी जैसी पर्सनालिटीज ने बिग बॉस के पिछले सीज़नस काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी। इनका बिग बॉस के घर में होना कही न कही शो के लिए TRP गाइनिंग भी रहा।
चलिए जानते हैं ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में जिनकी वापसी बिग बॉस के घर में फिर से हो सकती है।
राखी सावंत
बिग बॉस 1 के बाद राखी सावंत को सीजन 14 में फिर से ऑडियंस को एंटरटेन करने का मौका मिला था। इस बीच राखी सावंत को शो में सलमान का जबरदस्त सपोर्ट भी मिला। जिसके बाद राखी अब भी ट्रेंड कर रही हैं। बोरिंग सीजन 14 में राखी ने एंटरटेनमेंट का ऐसा तड़का डाला था कि शो की TRP एकदम से ही बढ़ गई थी।
डॉली बिंद्रा
अरमान कोहली
अरमानी कोहली बिगबॉस के घर में गुस्सैल रवैये के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गए थे। तनीषा मुखर्जी के साथ उनके प्यार और तकरार ने शो को काफी मसाला दिया था। लेकिन अब अरमान के फैंस उन्हें सीजन 15 में आने को कह रहे हैं। अरमान ने भी सलमान को सोशल मीडिया पर टैग कर कहा कि वे अपने फैंस के लिए शो का हिस्सा ज़रूर बनना चाहेंगे।
शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे की बदौलत उनका सीजन हिट रहा था। विकास गुप्ता के साथ उनकी लड़ाई-झगड़ा जहां गुप्ता जी के लिए मेंटल टॉर्चर थी. वहीं शो के फैंस के लिए ये काफी एंटरटेनिंग थी। शिल्पा के फैंस उन्हें फिर से बिग बॉस में देखना पसंद करेंगे। इससे मालूम भी पड़ेगा कि बिना विकास गुप्ता के शिल्पा कैसा गेम खेलती हैं।
संभावना सेठ
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। रियलिटी शो में संभावना की वजह से जबरदस्त हंगामा आया था। संभावना के आने से सीजन 15 को काफी सारा कंटेंट मिलेगा। संभावना 8वें सीजन में दिखी थीं।
More Read it :
सोनू सूद ने खोली साइकिल पर सुपर मार्किट
पोर्न स्टार *मिया खलीफा का डांस वीडियो हुआ वायरल*
कपिल शर्मा के शो की जान सुमोना चक्रवर्ती हुई 35 साल की, 1 एपिसोड के लिए लेती हैं
For More Entertainment: https://youtu.be/8pZPRRQ-RwM
Comments
Post a Comment