Raksha bandhan की शूटिंग हुई शुरू, खिलाड़ी कुमार ने photos शेयर कर दी जानकारी

 

Akshay
खिलाड़ी कुमार ने पिछले रक्षा बंधन पर अपनी बहन अलका भाटिया को जो फिल्म तोहफे में दी थी, अब उस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ख़बरों की मानें तो, फिल्म की शूटिंग सोमवार से मुंबई में शुरू हो गई है। पीले कपड़ों में शूटिंग के सेट पर पहुंचे अक्षय ने अपनी नई फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के सेट से इसके director आनंद एल राय के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में वह उन एक्ट्रेसेस के साथ भी नज़र आ रहे हैं, जो फिल्म में अक्षय की बहन का रोल निभाएंगी। अलका का कहना है की वो अपने भाई की इस फिल्म से काफी खुश है और साथ ही co presenter भी हैं।

आपको बता दें, पिछले साल अक्षय ने इस फिल्म की रिलीज डेट इस साल की भैया दूज की ही बताई थी। वहीं अगर शूटिंग पूरी रफ्तार में हुई तो बहुत जल्द ही यह रिलीज डेट तक भी पहुंच जाएगी। इस फिल्म की बात करें तो, अक्षय कुमार की यह फिल्म भाई-बहनों के रिश्तों को बयां करने वाली होगी, इसलिए इस फिल्म का नाम ही 'रक्षाबंधन' हैं। फिल्म को आनंद एल राय ही direct कर रहे हैं जो इससे पहले हाल ही में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग भी ख़तम कर चुके हैं।  

Akshay
फिल्म 'रक्षा बंधन' का एलान करते हुए अक्षय कुमार ने इसका एक पोस्टर अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया, जिसमें अक्षय कुमार बहनों से गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर पर फिल्म के नाम के अलावा लिखा है 'बस बहनें देती हैं 100 प्रतिशत रिटर्न'।

ख़बरों के मुताबिक ये एलान किया गया था कि, फिल्म 'रक्षाबंधन' 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ख़ास बात यह है कि, दीवाली इस साल 4 नवंबर को है और भैया दूज की पूजा होगी फिल्म की रिलीज डेट के ठीक अगले दिन यानी 6 नवंबर को। अपनी फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक ऐसी कहानी जो आपके दिल को इतनी गहराई से और तुरंत छू लेती है। यह मेरे करियर की ऐसे फिल्म है जिसको ज़्यादा सोचे बिना मैंने तुरंत साइन किया है। 'रक्षाबंधन' फिल्म को मैं अपनी बहन अलका और इस दुनिया में सबसे प्यारे भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित करता हूं।

Akshay
फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग मुंबई में सोमवार को बिलकुल ही शांतिपूर्ण माहौल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शुरू हुई है। इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इसमें हिस्सा लिया था। आपको बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार की बहनों का किरदार साहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत निभा रही हैं।


इस फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन ये जानकारी भी सामने आई कि, ये फिल्म अब जी स्टूडियोज के अंडर तैयार की जाएगी। अब फिल्म की presenter कंपनी जी स्टूडियोज है और अक्षय की बहन अलका और आनंद इसके co presenter होंगे। अक्षय की कंपनी Cape of Good Films और आनंद एल राय की कंपनी color yellow production मिल कर इसको प्रोडक्शन कर रहे हैं। इस दौरान फिल्म की शूटिंग शुरू होने के मौके पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बड़े होते समय मेरी बहन अलका मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी। ये एक ऐसी दोस्ती है जो सबसे ईमानदार रही। आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षाबंधन' उनको समर्पित है और ये इस खास रिश्ते का उत्सव भी है। फिल्म की शूटिंग का आज पहला दिन है। आपके प्यार और दुआओं की ख़ास जरूरत है।

Akshay
अब इस सीजन में तो लगता है कि सिर्फ अक्षय कुमार की ही फिल्मों का जादू ही छाया रहेगा। बैक टू बैक उनकी 8 फ़िल्में जो रिलीज़ होने जा रही हैं। इन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। खिलाड़ी कुमार की कुछ फिल्में कन्फर्म हैं जो इस साल या फिर अगले साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती हैं। उनकी इन फिल्मों को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ख़बरों की माने तो, फिल्म बेल बॉटम 27 जुलाई 2021 को सिनेमा घरों में देखने को मिल जाएगी। अतरंगी रे की रिलीज डेट इसी साल की 6 अगस्त बताई जा रही है। सूर्यवंशी भी इसी साल 15 अगस्त के दिन थियेटर्स में रिलीज की जाएगी। वहीं पृथ्वीराज की बात की जाए तो शूटिंग में लॉकडाउन की वजह से आई अड़चन के कारण रिलीज डेट नवंबर बताई जा रही है। इसी के बीच फिल्म रक्षाबंधन भी 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

 

More Read it :-

मिस्टर खिलाड़ी को अंडरटेकर ने दिया फाइट का ओपन चैलेंज! 

पिता के प्रति आभार जताने के लिए हर साल एक खास मौका होता है.

For More Entertainment: https://youtu.be/x7E4CigJRg4

 




Comments