बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा काफी फेमस एक्टर्स में से एक हैं। आजकल प्रीति ने लाइमलाइट से दुरी बना ली है, लेकिन आज भी उनके फैंस प्रिटी की क्यूटनेस और प्यारी सी स्माइल के दीवाने हैं। प्रीति ने फिल्म सोल्जर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इसके अलावा ‘वीर जारा’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई मिल गया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। हॉट और ग्लैमरस प्रीति ज़िंटा ने 41 साल की उम्र में गुपचुप शादी कर ली थी और आज प्रीति 34 बेटियों की मां हैं। ये नंबर्स सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन ये बात सच है। दरअसल प्रीति ज़िंटा ने एक या दो नहीं बल्कि 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ गोद लिया था। साल में कम से कम दो बार प्रीति जिंटा उन बच्चियों से मिलने जरूर जाती हैं।
वो उन बच्चियों के साथ टीम भी स्पेंड करती हैं। प्रीति को इस नेक काम के लिए हर कोई याद करता है. दुनियाभर से उन्हें तारीफें भेजी गईं। प्रीति ज़िंटा ने साल 2016 में अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को लॉस एंजिल्स में शादी कर ली थी। अब प्रीति 46 साल की हो गई हैं और लाइमलाइट से काफी दूर हैं।
More Read it :
अनुराग कश्यप को मिली बेटी की पहली कमाई से ट्रीट
काफी संस्कारी हैं रणदीप हुड्डा के पेट डॉग देखे ये ख़ूबसूरत तस्वीर
बिहार के पूर्व DGP ने अपने 'औकात' के बयान पर मांगी माफ़ी।
जब विक्की कौशल ने सलमान खान के सामने ही कर दिया कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रोपोज़
For More Entertainment: https://youtu.be/zr5z-4T80Us
Comments
Post a Comment