मास मीडिया का कोर्स करके दिल्ली से मुंबई फिल्म सिटी में अपना नाम बनाने आए शाहरुख खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री बेताज के बादशाह हैं। शाहरुख ने बड़े परदे पर हर तरह की रोल निभाए हैं। शाहरुख खान ने 25 जून 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज शाहरुख खान को इंडस्ट्री में पूरे 29 साल हो चुके हैं। शाहरुख ने अपने 29 साल के फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव भले ही देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी। बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खास पोस्ट शेयर किया है।
#ASKSRK सेंशन
आज शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपने 29 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर सुबह से ट्रेंड कर रहे हैं। इस ट्रेंड को देखने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का ट्वीट के ज़रिए सभी शुक्रिया कहा। शाहरुख़ ने लिखा, 'काम कर रहा था। अभी आप लोगों का प्यार भरा ये पोस्ट देखा। मुझे इंडस्ट्री में 30 साल होने जा रहे हैं और आप लोग इतने सालों से यहां पर मुझपर प्यार लुटा रहे हैं। अभी ये एहसास हुआ कि मैंने आप लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करते हुए अपनी आधी से ज़्यादा जिंदगी निकाल दी। मैं समय निकालकर आप लोगों से बात करूंगा। इस प्यार के लिए आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद। इसकी बहुत जरूरत थी। शाहरुख खान अपने फैंस के साथ #ASKSRK सेंशन करने वाले हैं, जहां वो उनके सभी सवालों के जवाब देंगे।
शाहरुख का सफर हमेशा memorable और inspirational रहेगा
आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 29 साल पूरे होने की खुशी में जश्न मनाया जा रहा है। इसके साथ ही तरह-तरह के हैशटैग भी ट्रेनिंग पर हैं। शाहरुख के लिए सोशल मीडिया पर #29GoldenYearsOfSRK और #29YearsOfDeewana हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहा है। शाहरुख के इस पोस्ट के बाद कई यूजर ने उनके इस सफर को memorable और inspirational बताया। एक यूजर ने लिखा, 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख का सफर हमेशा memorable और inspirational रहेगा। एक यूजर ने लिखा, 'वे सभी लोग जो शाहरुख से उनकी अगली फिल्म की घोषणा न करने पर सवाल कर रहे थे, अब वो बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर आपसे मिलेंगे।
इंडस्ट्री पर राज करते हैं खान आपको बता दें, शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से फिल्मी परदे पर कदम रखा था। हालांकि फिल्म के पहले हिस्से में शाहरुख खान को नहीं दिखाया गया था। लेकिन जैसे ही इंटरवल के बाद शाहरुख खान की बाइक पर सवार हुए 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला' गाने से धमाकेदार एंट्री हुई। इस गाने से जैसे ही शाहरुख ने एंट्री ली पूरा हॉल तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। आपको बता दें, इस फिल्म की लीड में ऋषि कपूर और दिव्या भारती थे। जिसके चलते शाहरुख ने फिल्म में सेकंड लीड निभाया था। लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से शाहरुख खान ने दर्शकों का दिल जीत लिया। और इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली। उन्होंने ये साबित कर दी कि वो यहां पर राज करने आए हैं।
मालिनी और धर्मेंद्र की वजह से सब कुछ हूं
शाहरुख खान ने भले ही इस फिल्म लाखों लोगों का दिल जीता हो, लेकिन खान इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। शाहरुख से पहले ये फिल्म सनी देओल, अरमान कोहली और सलमान खान को भी ऑफर की गई थी। लेकिन बात जम नहीं पाई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के कहने पर उन्हें इस फिल्म में दूसरे लीड एक्टर के तौर पर लिया गया। आपको बता दें कि, शाहरुख कई बार बातचीत में ये बता चुके हैं कि, अगर आज वो फिल्म जगत का इतना बड़ा नाम हैं तो इसमें कहीं न कहीं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का उसमे बहुत बहुत बड़ा हाथ है।
अपनी पहली और आखरी फिल्म नहीं देखना चाहते किंग खान
हर इंसान जब पहली बार खुद को बड़े परदे पर देखता है तो वो बेहद खुश होता है, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह बिलकुल इसके विपरीत हैं। हैरानी की बात तो यह है कि, शाहरुख खान ने अब तक अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' नहीं देखी है। खान ने एक बातचीत में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो अपनी पहली और आखिरी फिल्म नहीं देखना चाहते हैं। एक सीमित बजट में बनी इस फिल्म ने उस दौर में 16 करोड़ 21 लाख रुपए का बॉक्स-ऑफिस में बिजनेस किया था।
ऐसे बदली शाहरुख़ की ज़िन्दगी
टेलीविजन शो से अपनी शुरुआत करने वाले शाहरुख खान की जिंदगी में आज तक कोई चीज अगर नहीं बदली है तो वो है उनकी मेहनत और उनकी बेबाकी सोच। किंग खान हमेशा एक पॉजिटिव सोच वाले इंसान रहे हैं और वो आज भी वो वैसे ही हैं, जैसे उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। यही वजह है कि उनके फैंस उनसे बहुत ज़्यादा प्यार करते हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो 2 साल के बाद फिल्म 'पठान' में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म की ख़ास बात ये रहेगी की फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। ख़बरों की माने तो पठान को इसी साल दिवाली पर रिलीज करने की तैयारी है।
More Read it :
सोनू सूद ने खोली साइकिल पर सुपर मार्किट
पोर्न स्टार *मिया खलीफा का डांस वीडियो हुआ वायरल*
कपिल शर्मा के शो की जान सुमोना चक्रवर्ती हुई 35 साल की, 1 एपिसोड के लिए लेती हैं
For More Entertainment: https://youtu.be/8pZPRRQ-RwM
Comments
Post a Comment