कुछ महीनों से या यूं कहें कि पिछले साल से है रिया चक्रवाती ने काफी कुछ झेला है। सुशांत सिंह राजपूत के केस से उनका नाम काफी जोड़ा गया जिस वजह से उनको कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। यह मामला अभी खत्म तो नहीं हुआ है। लेकिन रिया शायद अब इन सब से थोड़ा दूर जा चुकी हैं। हालही में उनका नाम worlds most desirable women की लिस्ट मे भी शामिल हुआ है। जिसमें उन्होंने Katrina Kaif और Deepika Padukone को भी पीछे छोड़ दिया। हालही मे उन्हीने एक फिल्म भी साइन कि थी। Film Director रूमी जाफ़री इन दिनों अपनी फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। वही इनके साथ अक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
Covid की वजह से इसकी रिलीज डेट ताली थी
आपको बता दे कि, ये फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन Covid की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। वही फैंस ने जबसे इस फिल्म का ट्रेलर देखा है, तब से फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में फिल्म के director रूमी जाफरी ने फिल्म की रिलीज को लेकर खास बातचीत की है। इसके साथ ही उन्होनें फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की काफी तारीफ भी की है।
इस interview में रूमी जाफरी से जब फिल्म की रिलीज को लेकर पूछा गया कि, फिल्म 'चेहरे' OTT पर रिलीज होगी या सिनेमाघर में। इस बात का जवाब देते हुए रूमी ने यह बताया कि, 'मैंने इस फिल्म को थिएटर्स के लिए बनाया था लेकिन मैं हमेशा अपने प्रोड्यूसर के साथ हूं जैसा वो चाहते हैं वेसा ही होगा। फिलहाल वो US में है और एक बार जब वो आ जाएंगे तब इस बात का भी फैसला किया जाएगा।'
अफवाहें झूट हैं
फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर पिछले साल 18 मार्च 2020 को ही रिलीज कर दिया गया था। जिससे पता चलता है कि, फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर से रिया चक्रवर्ती को हटा दिया गया है। क्योंकि मेकर्स को लगता है कि फिल्म के प्रमोशन में रिया का चेहरा देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भड़क जाएंगे। इसके साथ ही फिल्म के खिलाफ जा कर इसको बैन करने की बात भी कही जा सकती है।
फिल्म से हैं Director को काफी expectations
इस interview के दौरान रूमी जाफरी ने इन खबरों को बिलकुल गलत बताया है। उन्होनें कहा कि, ये खबरें बिलकुल गलत हैं कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद रिया को फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर से हटा दिया गया है। इसके बाद रूमी ने रिया की काफी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, 'वो फिल्म के बहुत सारे हिस्से में हैं और उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।' साथ ही रूमी ने ये भी कहा कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन के भी काफी करीब है। फिल्म के डायलॉग्स इस तरह से लिखे गए हैं कि सिनेमाहॉल में इन पर सीटियां बजने लगेंगी।
More Read it :-
Comments
Post a Comment