दुखद खबर : मंदिरा बेदी के हस्बैंड राज कौशल का हुआ निधन , दो दिन पहले ही पार्टी करते हुए नज़र आये थे।

 

मंदिरा बेदी
 

फिल्मी  खबरी से एक दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर अभिनेत्री  मंदिरा बेदी के पति व डायरेक्टर राज कौशल का आज सुबह 4:30 बजे निधन हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, राज की मौत हार्ट अटैक होने के कारण हुई है। जब राज को हार्ट अटैक हुआ , तब वह अपने घर पर ही थे। ये न्यूज एक बहुत बड़े शॉक के रूप में सबके सामने आई है, क्योंकि 27 जून 2021 को ही राज और मंदिरा अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखे गए थे।


दरअसल, राज बेदी के दोस्त एक्टर रोहित बोस रॉय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस दुखद खबर की जानकारी दी है। उन्होंने राज की एक हैप्पी फोटो शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन लिखा है। रोहित ने लिखा है, “राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई…जहां आप अगली बार जाओगे वहां हमेशा ख़ुशी फैलाना बरकरार रखना। आपके अच्छे घरों के शौक को जानते हुए, मैं श्योर हूं कि आप स्वर्ग में अपने लिए अच्छा स्पॉट ढूंढ रहे होगे। हमने आपको बहुत प्यार किया और आप ये जानते हैं…दुर्भाग्यवश हम अगले हफ्ते अगले हफ्ते कहते रहे और वो सप्ताह कभी नहीं आया…दूसरी दुनिया में मिलते हैं मेरे भाई…रेस्ट इन पीस।

मंदिरा बेदी

इसके साथ ही डायरेक्टर ओनिर ने भी इस खबर को ट्विटर पर कंफर्म करते हुए लिखा, “जल्दी चले गए। हमने फिल्म डायरेक्टर राज कौशल को आज सुबह खो दिया। काफी दुखद। वो मेरी फिल्म "MyBrotherNikhil" के प्रोड्यूसर में से एक थे। एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने हमारे विजन में विश्वास रखा और हमारा सपोर्ट किया। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थनाएं।” हालांकि, अभी राज की फैमिली की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है।

इसके साथ ही, उनके अंतिम संस्कार की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इनमें से एक तस्वीर में रोनित रॉय रोती हुई मंदिरा बेदी को संभालते नज़र हैं।

मंदिरा बेदी
अगर राज की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। मंदिरा और राज एक-दूसरे  प्यार करते थें और उनकी शादी को भी कई साल हो चुके हैं। दोनों ने 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। दरअसल मंदिरा के माता-पिता उनकी शादी एक फिल्म डायरेक्टर से कराना चाहते थे। लेकिन दोनों के प्यार के आगे उनको भी झुकना पड़ा।

वह दोनों बेटे वीर के बायलॉजिकल पेरेंट्स हैं और साल 2010 में कपल ने एक बेबी गर्ल को अडॉप्ट किया था, जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है। मंदिरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादातर पोस्ट अपनी हैप्पी फैमिली की हुई हैं।

मंदिरा बेदी

 

मुंबई में जन्मे राज कौशल ग्रेजुएशन के बाद एविएशन इंडस्‍ट्री में अपना करियर बनाना चाहते थे। राज कर्मश‍ियल पालयट बनना चाहते थे। लेकिन 1989 में साइंस से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्‍होंने कॉपीराइटर के तौर पर करियर की शुरुआत की। उन्‍होंने विज्ञापन बनाने वाली एक एजेंसी के लिए ऐड फिल्‍म्‍स लिखने शुरू किए। करीब तीन साल तक उन्‍होंने यह काम किया। इसी के चलते उन्‍हें कई अवॉर्ड्स भी मिले।

राज ने अभिनेता के तौर पर भी काम किया हुआ हैं। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्मो, "प्यार में कभी कभी", "शादी का लड्डू" और "एंथनी कौन है" का निर्देशन किया है। राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और उनके फैंस ने शोक जताया है।

मंदिरा बेदी
 फिलहाल, हम राज कौशल की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।

 

More Read it : 

अनुराग कश्यप को मिली बेटी की पहली कमाई से ट्रीट 

काफी संस्कारी हैं रणदीप हुड्डा के पेट डॉग देखे ये ख़ूबसूरत तस्वीर

बिहार के पूर्व DGP ने अपने 'औकात' के बयान पर मांगी माफ़ी। 

जब विक्की कौशल ने सलमान खान के सामने ही कर दिया कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रोपोज़ 

For More Entertainment: https://youtu.be/zr5z-4T80Us

 

Comments